‘वीराना”, ‘‘बंद दरवाजा” और ‘‘पुरानी हवेली” जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का शुक्रवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया। उनका निधन तड़के करीब ढाई बजे हुआ।’
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा में हॉरर श्रेणी की फिल्मों में सबसे लंबे समय तक रामसे ब्रदर्स का दबदबा था। तुलसी रामसे एफ यू रामसे के पुत्र थे और सात भाइयों में एक थे। उन्होंने ‘‘ दो गज जमीन के नीचे”, ‘‘ होटल”, ‘‘पुराना मंदिर” जैसी हॉरर फिल्मों के अलावा 90 के दशक की टीवी श्रृंखला ‘‘ जी हॉरर शो ” का भी निर्देशन किया था।
रामसे ब्रदर्स ने एक के बाद एक हॉरर फ़िल्मों का निर्माण करके दहशत की एक अलग दुनिया रची थी। इनकी फिल्मों में हमेशा भूत, प्रेत, आत्माएं और शैतान ही रहे हैं, जो दर्शकों के रोंगटे खड़ी कर देती थी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.