गौतम रोडे एक नए शो ‘महाकुंभ’ की शूटिंग कर रहे हैं एक खतरनाक स्टंट करने के दौरान वो घायल हो गए। गौतम को 28 फुट की ऊंचाई से छलां ग लगानी थी। इस स्टंट को करते वक्त उनकी कमर, पांव और ठोड़ी में चोट लग गई। उन्हें करीब 8 टांके लगाए गए हैं।
हाल ही में इस स्टंट के दौरान शूट की गई वीडियो भी सामने आई है जिसमें गौतम छलांग लगाते नज़र आ रहे हैं। उनके छलांग लगाते ही सेट पर अफरातफरी मच जाती है। अभिनेता को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है लेकिन फिर भी वो बेड रेस्ट पर हैं।