अपने साथ हुई नस्लभेदी घटना पर एक्ट्रेस चांदनी भगवनानी बोलीं – ‘वह मुझ पर चिल्लाने लगा और कहने लगा तुम भारतीय… उतरो मेरी बस से’
हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस चांदनी भगवनानी के साथ एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। उन्हें नस्लवाद जैसी घटना का सामना करना पड़ा है। इस बात की जानकारी चांदनी भगवनानी ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। भारत में लगे लॉकडाउन के पहले से ही चांदनी भगवनानी ऑस्ट्रेलिया में हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक्ट्रेस चांदनी भगवनानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने साथ हुई नस्लभेदी घटना (racist incident) के बारे में बताया है। चांदनी ने वीडियो में कहा, ‘मैं आप सभी को अपने साथ हुई एक छोटी सी नस्लभेदी घटना के बारे में बताना चाहती हूं। मैं इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हूं। यहां मुझे एक जगह पर जाना था, लेकिन वहां सीधी कोई ट्रेन नहीं जाती। इसलिए मैंने बस ली।’
भारतीय होने पर बस ड्राइवर ने किया बुरा बर्ताव
#racism #notcool #ptv #Melbourne smallest act of racism is as serious as another major act of racism pic.twitter.com/aysID8Wg9r
— Chandni Bhagwanani (@chandnib21) July 9, 2020
चांदनी भगवनानी ने वीडियो में आगे कहा, ‘मैंने मैप के जरिए लोकेशन चेक की तो मुझे लगा कि बस उस रास्ते में नहीं जा रही है, जहां मुझे जाना है। इसलिए मैंने ड्राइवर से पूछा कि क्या आप मेरी लोकेशन पर जा रहे हैं, क्या आप मुझे वहां तक पहुंचा देंगे। मेरी इस बात का ड्राइवर ने कोई जवाब नहीं दिया तो मुझे लगा कि शायद वह व्यस्त होगा, लेकिन कुछ देर बाद अन्य लोगों ने जब उस ड्राइवर से अपनी लोकेशन के बारे में पूछा तो उसने उन्हें सही से जवाब दिया।
तो मुझे लगा कि अब शायद ड्राइवर फ्री है। इसलिए मैं फिर उसके पास गई और पूछा कि क्या आप मुझे मेरी लोकेशन पर पहुंचा देंगे। उसने इस बार भी मुझे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद जब मैंने दोबारा पूछा तो वह मुझ पर चिल्लाने लगा और कहने लगा तुम भारतीय… उतरो मेरी बस से और मुझे उतार दिया।’
चांदनी ने वीडियो के आखिरी में कहा, ‘उस वक्त मुझे समझ में नहीं आया कि मैं क्या करूं। मैं यह सब सुनकर बहुत हैरान हो गई थी। साथ ही बहुत दुख हुआ कि आज भी बाहर के देशों में ऐसे लोग हैं जो हम भारतीयों के साथ नस्लवाद करते हैं।’ सोशल मीडिया पर चांदनी भगवनानी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे , चांदनी भगवनानी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कोही अपना सा’ के साथ की। वह सोनी टीवी के धारावाहिक ‘अमिता की अमिता’ और ज़ी टीवी पर ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम‘ में संजना की भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। चांदनी को धारावाहिक रूप – ‘मर्द का नया स्वरूप’ और ‘संजीवनी’ में नेगेटिव किरदार में भी देखा गया है।
ये भी पढ़ें– दिल बेचारा के ट्रेलर ने एवेंजर्स एंडगेम को छोड़ा पीछे, बनाया ये एतिहासिक रिकॉर्ड