बॉलीवुड की आइटम गर्ल और एक्ट्रेस राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल राकेश पर आरोप हैं कि उन्होंने टीवी अभिनेत्री रितू खन्ना के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी भी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितू खन्ना मुंबई के ओशिवारा लोखंडवाला के एक कॉफी शॉप में अपने ब्यॉयफ्रेंड रोहित कपूर के साथ गई थीं और वहां पर राकेश भी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे हुए थे जिसके बाद उन्होंने रितु पर कमेंट करना शुरू किया जो कि अश्लील थे। ये हरकत यहीं पर नहीं रूकी उन्होंने अपने मोबाइल से रितु की फोटो भी लेने की कोशिश की। जब ये बात बर्दाशत से बाहर हो गई तो अभिनेत्री ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार किया। दूसरी और राकेश इस मामले में खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस रितु खन्ना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं जिनमें ‘झांसी की रानी’, और ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ जैसे नाम शामिल हैं।