मुबंई जैसे महानगर में हर सोसाईटीज अपने यहां रहने वालों के जान, माल और परिवार की सुरक्षा के लिये पुलिस के अलावा सुरक्षा एंजेंसीयों की मदद लेती हैं । हाल ही में एक सुरक्षा कंपनी ट्रैग इट के लिये धारावाहिक साथ निभाना साथिया और एक रिश्ता साझेदारी के कलाकारो ने कंपनी की लांचिंग पर उपस्थित हो कंपनी के प्रति अपना विश्वास जाहिर किया।
ये कंपनी अपने ग्राहकों के आसपास या संपर्क में रहने वाले लोगों पर पूरी नजर रखती है तथा इसके अलावा भी उसके कार्य कलाप दूसरी सुरक्षा कंपनीज से अलग और नई हैं। कंपनी अपनी सेवाओं के बदले एक आकर्षक कीमत ही वसूल करने में विश्वास रखती है। शायद तभी कंपनी की लांचिंगं के बाद रिकॉर्ड टाइम में इसके काफी क्लाइंट बन गये।