अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के ट्रेलर पर सेंसर बोर्ड पर कोई कट व बीप नहीं लगाया। जिसके लिए सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी का शुक्रिया अदा किया गया। अनुराग ने ट्वीट कर कहा कि ‘उड़ता पंजाब को बिना किसी कट के मंजूरी दिए जाने के लिए हैरान हूं। सीबीएफसी का शुक्रिया।’
Having cursed the CBFC always for there overzealous attitude ,must credit them where it's due.Thank you mr Nihalani,hoping it continues
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 16, 2016
साथ ही निर्माता अभिषेक चौबे ने लिखा, ‘सीबीएफसी के अडिय़ल रवैये के लिए हमेशा बुरा भला कहने के बाद अब उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। धन्यवाद मिस्टर निहलानी। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’
साथ ही फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है। यह 17 जून को रिलीज होगी। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस बारे में कहा कि ‘निर्देशक अभिषेक चौबे उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ में बिहारी लड़की की भूमिका देने को लेकर सशंकित थे। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुशी है। मैं वास्तविक जीवन में जो हूं, उससे यह चरित्र बिल्कुल भिन्न है। बिहारी प्रवासी की भूमिका के लिए आलिया को वहां की बोली सीखनी पड़ी। मुझे बिहार की क्षेत्रीय भाषा सीखनी पड़ी। फिल्म में मेरे संवाद कम हैं, लेकिन जो भी संवाद हैं, जबरदस्त हैं। एक महीने से अधिक समय तक मैंने एक प्रशिक्षक की मदद से बोली पर काम किया। हुलिए के लिए मैं कॉस्ट्यूम डिजाइनर और हमारे निर्देशक अभिषेक चौबे को श्रेय देना चाहूंगी।’