ऊँगली फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ और कई लोकेशन पर की गयी है। मुंबई में शूटिंग हो और कोई लोकल फ़ूड पर कोई हाथ न मारे ऐसा तो हो ही नहीं सकता तो क्या , जब शूट के दौरान लंच ब्रेक होता तो सभी क्रू मेंबर नजदीक के स्टॉल पर लोकल फ़ूड खाने के लिए जाते थे। क्रू मेंबर्स ने आयुब्स रोल से लेकर बड़ेमिया की बिरयानी और सिटी बेकरी के चॉकलेट पर सभी क्रू मेंबर टूट पड़े थे।
ऊँगली फिल्म के कास्ट और क्रू ने अलग अलग लोकेशंस पर लोकल फ़ूड पर मारा ताव
1 min
