खबर है कि रियालिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ किसी के लिए भी लक्की साबित नहीं हो रहा है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार कम से ‘बिग बाॅस’ में बनने वाली जोड़ियोें के लिए तो यह अनलक्की ही साबित हो रहा है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ‘बिग बाॅस’ सीजन 6 में करिश्मा कोटक और विशाल करवाल एक साथ आए थे. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ‘बिग बाॅस सीजन 6’ के बाद दोनों एक साथ ही नजर आते थे और चर्चाएं गर्म थी की दोनों बहुत जल्द मैरिज करने वाले हैं.
अब सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार दोनों का रिलेशन खत्म हो चुका है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इससे पहले ‘बिगबाॅस’ में बनी कई जोड़ियां टूटी हैं. उनमें अरमान कोहली व तनिशा मुखर्जी, कुशाल व गौहर खान , राहुल महाजन व मोनिका बेदी, आर्यन वैद व अनुपमा वर्मा, अस्मित व वीना के नाम गिनाए जाते हैं.बहरहाल, जब ‘‘चक्रम टीवी’’ ने विशाल करवाल से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा-‘‘हम अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया से कोई बात नहीं करते. आप जो चाहें लिखते रहें.’’ जबकि करिश्मा कोटक तो बात करने के लिए ही तैयार नही हुई.