कुछ यही उम्मीद कर रहे हैं लोग आमिर खान व राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म पीके से। पीके का पहला डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है और इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो उठे हैं। आमिर खान भोजपुरी भाषा में अनुष्का शर्मा से बात कर रहे हैं और आमिर की बातें सुनकर लोगों को इस बात का अंदाजा हो गया है कि पीके फिल्म में कुछ तो खास होगा। फिल्म के पहले डायलॉग प्रोमो जिसमे पीके है क्या पीके है क्या का ही शोर सुनाई देता है, को सुनने के बाद इतना तो पता चल रहा है कि आमिर खान ने कितनी मेहनत की है इस किरदार को निभाने के लिए। आमिर के एक एक शब्द और उनके हाव भाव बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे कि किसी गांव में रहने वाले के होते हैं। पीके के डायलॉग सुनकर लोगों ने अपनी उत्सुकता सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए फिल्म को लेकर ढ़ेर सारे पॉजिटिव कमेंट्स दिये हैं।
क्या पीके तोड़ेगी सभी रिकार्ड्स
1 min
