बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने बनारस शहर को अपना ड्रीम शहर बताया है। मुंबई से सैकड़ों मील दूर काशी में आमिर एक ठिकाने की तलाश में हैं। वह यहां बसना चाहते हैं। इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “अम्मी की बचपन की यादों को ताजा करना है। वहां अम्मी जाएंगी, रहेंगी और कुछ वक्त भी गुजारेंगी। मेरी चाहत है कि हम सभी वहां समय-समय पर रहेंगे। आना-जाना लगा रहेगा। बनारस खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। जब समय मिल पाएगा, बीच-बीच में कुछ वक्त बिताना अच्छा लगेगा।”
लगता है आमिर की नई फिल्म में कहीं न कहीं बनारस का जिक्र है वरना वो कभी ऐसे ही किसी बात की तारीफ नहीं करते।