आपको ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर’ मूवी तो याद होगी जहाँ सिद्धार्थ, आलिया और वरुण का लव ट्रायंगल देखने को मिला था। जिसमें इन तीनो की कैमिस्ट्री को बहुत अच्छे से दिखाया था। अब ये ही लव ट्रायंगल इन तीनो की रियल लाइफ में भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार फर्क सिर्फ इतना है की इस बार वरुण की जगह सिद्धार्थ हैं। जी हाँ सुनने में आ रहा है की सिद्धार्थ आजकल आलिया से खास नाराज चल रहे हैं। जिसकी वजह है आलिया का इन दिनों सिद्धार्थ से ज़्यादा वरुण के साथ ज्यादा समय बिताना। जिसके चलते सिद्धार्थ को वरुण से काफी जलन हो रही है। जिसकी वजह से वो आलिया और वरुण की फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” की सक्सेस पार्टी में भी नहीं गए ।
खबर तो ये भी थी कि होली की पार्टी पर भी वरुण और आलिया तो पहुंचे लेकिन सिद्धार्थ नहीं आए। क्योंकि शायद सिद्धार्थ को अच्छा नहीं लग रहा था। कि उनकी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ ज्यादा समय बिताएं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ आलिया के बर्थडे पार्टी पर भी नहीं पहुचें कोई अपनी गर्लफ्रेंड के इतने इम्पोर्टेन्ट डे पर कैसे नहीं आ सकता। जिसके जलते अब आलम ये है की अब आलिया भी सिद्धार्थ के साथ फोटो खिंचवाने से बचती नजर आ रही हैं। इन दोनों का ये बिहेवियर कहीं इन दोनों के रिश्ते को तोड़ न दे। ये बात इन दोनों को समझनी चाहिए।