वरूण, जैकलीन और तापसी की मचअवेटेड फिल्म ‘जुडवा 2’ रिलीज को तैयार है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नज़र आयेंगे। फैंस सलमान के स्क्रीन प्रेसेंस को लेकर बेहद एक्साईटेड हैं। वरूण ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र शेयर किया है ।
जुड़वा के बारे में बताया
इसमें सलमान ‘जुडवा ’ के बारे में बताते नज़र आ रहे हैं। वेल टीज़र जब इतना इन्ट्रेस्टिंग है तो फिल्म में क्या-क्या होनेवाला है आप समझ सकते हैं। आपको बता दें की ‘जुडवा 2’ फिल्म 29 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।
Original judwaa meets #judwaa2 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/2cdVcAN3tF
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 22, 2017