वरुण धवन आज के अति व्यस्त फ़िल्म स्टार्स में गिने जातें हैं , इसलिए वे एक मिनट भी टाइम वेस्ट करना पसंद नहीं करते। वे अपनी शूटिंग में टाइम से पहुंचते है और एकदम टाइम से निकल जाते हैं, यही वजह है कि उनके पहुँचते ही झटपट सीन शूट करने की धरपकड़ में फिल्ममेकर और पूरी यूूनिट लग जाती है लेकिन पिछले दिनों जब एक म्यूजिक रियलिटी टीवी शो की शूटिंग के लिये वरुण गोरेगांव ईस्ट पहुचें तो शूटिंग को शुरू होने में किसी कारणवश तीन घंटे की देरी हो गयी और रात साढ़े ग्यारह बजे ही वरुण की शूटिंग शुरू हुई, तब तक वे अपने वैनिटी वैन में ही धीरज धरकर बैठे रहें। वरुण अपने भाई रोहित धवन द्वारा निर्देशित फ़िल्म के फर्स्ट सांग को इस शो में लॉन्च करने आये थे। वरुण एकदम सही वक्त पर आये थे लेकिन सही वक्त पर शूटिंग शुरू ना कर पाने और वरुण के वक्त की पाबन्दी वाले उसूल को जानते हुए युनिट वालों में चिंता और अफरातफरी का माहौल था, लेकिन जब उन्होंने पाया की वरुण बिना कोई शिकायत किये, अच्छे मूड में शूटिंग का इंतज़ार कर रहें हैं तो सबकी जान में जान आई। रात दो बजे वरुण अपनी शूटिंग ख़त्म करके जब चले गए तो पूरी यूूनिट ने वरुण के प्रोफेशनलिज्म और अच्छे स्वभाव का खूब गुणगान किया। जब वरुण को इस बारे में पता चला तो वे बोले,”कोई बात नहीं, कभी कभी ऐसा हो जाता है, मुझे दरअसल लोगोँ का मनोरंजन करना और डान्स करना बहुत अच्छा लगता है इसलिये मैंने भी वहां खूब एन्जॉय किया, उस शूटिंग में मुझे काफी मजा भी तो आया, तो थोड़ी तकलीफ चलता है।
वरुण का कहना है की कभी कभार ऐसा चलता है
1 min
