वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर फुल एंटरटेमेंट से भरा है।
#JUDWAA2Trailer here we go https://t.co/ksOsW3sIOI
— Varun SAHEJ Dhawan (@Varun_dvn) August 21, 2017
ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन कॉमेडी अवतार में कमाल नजर आ रहे हैं. डबल रोल में वरुण धवन प्रेम और राजा नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जिनमें से प्रेम के रोल में वह बेहद सीधे सादे लड़के बने है तो दूसरी और राजा के किरदार में फाइटर स्टाइल में माचो मैन की लुक में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की जोड़ी शानदार दिख रही है. दोनों ही एक्ट्रेस इस रोमकॉम फिल्म में फिट बैठ रही हैं।
फिल्म में वरुण, जैकलीन और तापसी के अलावा सलमान केमियो रोल में नजर आएंगे इसके अलावा राजपाल यादव, अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभा रहे है बता दें की यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है। फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी।