बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में एक खुलसा करते हुए बताया कि किस उम्र में उन्होंने पहला किस किया था। इंडिया टुडे MindRocks 2016 इवेंट में शिरकत करने पहुंचे वरुण धवन से जब उनके पहले किस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 13 साल के थे जब उन्होंने पहली बार किसी लड़की को किस किया था. वो काफी नर्वस थे लेकिन सबकुछ अचानक से हो गया।
इतना नही जब उनसे उनके प्यार के बारे में पूछा गया तो तो वरुण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि स्कूल में तो वो हर हफ्ते दूसरी लड़की को पसंद करने लगते थे. लेकिन हां, उनका पहला रिलेशनशिप कॉलेज में शुरू हुआ था जो ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया क्योंकि उस लड़की ने उन्हें चीट किया था।