डेविड धवन एक बार फिर फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल बनाने को पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बार इस फिल्म की रीमेक में सलमान खान नहीं बल्कि वरुण धवन अहम भूमिका में दिखेंगी। अब पापा की फिल्म है तो बेटे का ट्राइ करना तो बनता है, फिर जब घर में ही कमाऊ पूत हो तो फिर बाहर जाने की जरूरत भी क्या है। ऐसा ही कुछ डेविड धवन के साथ भी है। उन्हें जब घर बैठे हुए ही हिट फिल्में देने वाला हीरो मिल रहा है तो वे इधर-उधर क्यों जाएं। इस बात की घोषणा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर की है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे।
Double celebration! #Judwaa2 starring @Varun_dvn & @Varun_dvn directed by #DavidDhawan, produced by #SajidNadiadwala pic.twitter.com/PgqtXr5C1C
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 9, 2016