तो इस दिन होगी वरुण धवन की शादी
Advertisement
2018 में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों के विवाह रचाने के बाद अब इस वर्ष वरूण धवन ने भी शादी करने का मन बना लिया है.वरूण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ ही विवाह रचाएंगे.दोनों के बीच लंबे समय से रोमांस चला आ रहा था.पर पहले तो वरूण धवन इस बात से साफ इंकार करते रहे.इस बीच उनका नाम कई अभिनेत्रियों के संग जुड़ता रहा.पर 2018 में अचानक वरूण धवन ने नताशा दलाल के साथ पारिवारिक समारोहों के अलावा पार्टी वगैरह में आना जाना शुरू कर दिया.पर अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नही कहा.मगर अब जबकि नताशा दलाल के साथ नव वर्ष की छुट्टियां मनाकर वरूण धवन वापस लौटे हैं,तो अब सूत्र दावा कर रहे है कि वरूण धवन 25 नवंबर को नताशा दलाल के साथ विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द दोनो अपनी शादी की योजना का खुलासा करने वाले हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement