अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार में जुटे अभिनेता वरुण धवन जल्द ही अपने पिता डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरूण ने कहा, “हां हमारे दिमाग में इस बारे में तमाम विचार चल रहे हैं। मैं जल्द अपने पिता के साथ काम करूंगा, लेकिन फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।” याद हो कि वरुण इससे पहले अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में नजर आ चुके हैं इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डीक्रूज और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में थीं।
बता दें कि फिल्म ‘दिलवाले’ के गाना ‘मनमा इमोसन जागे रे’ को अभी हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे वरूण और कृति पर फिल्माया गया है इस गाने को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को रिलीज होगी इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।