वरुण धवन बहुत इगरली अपने शादी के बाद वाला फर्स्ट वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन खुलने के बाद से वरुण अपनी कई सारी फिल्मों की शूटिंग में इतना व्यस्त हो गए थे की एक प्रॉपर हनीमून के लिए भी नहीं जा पाए जबकि पति पत्नी ने मन बना लिया था कि वे हनीमून पर क्या-क्या प्लान्स करने वाले है। खबरों के अनुसार वे अपनी नवीनतम फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग पूरी करके अमर कौशिक की फ़िल्म ‘भेदिया’ की शूटिंग के लिए अरुणाचल प्रदेश रवाना होने वाले हैं जहाँ वे ढाई महीने रहने वाले हैं। इस बीच आएगा वैलेंटाइन डे जो वरुण तथा उनकी पत्नी नताशा के शादीशुदा जीवन की प्रथम स्पेशल वैलेंटाइन डे होगा जिसे दोनों खूब जोश और उमंग के साथ मनाना चाहते हैं, इसके लिए नताशा वैलेंटाइन डे पर अरुणाचल प्रदेश में वरुण को ज्वाइन करेंगी। ★सुलेना मजुमदार अरोरा★
अंदरूनी खबरों के अनुसार वरुण ने अपनी नई नवेली पत्नी के लिए बहुत सारे मीठे-मीठे सरप्राइस प्लान बना रखा है जो वे किसी को फिलहाल बताना नहीं चाहते हैं पर यह तय है कि उस दिन वरुण अपनी शूटिंग शेड्यूल से पूरे दिन की छुट्टी लेने वाले हैं और अपने को सारा दिन नताशा के हवाले करने वाले हैं। उस दिन उनके कमरे में डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड भी लगा होगा। कोरोनकाल होने का यह फायदा भी रहेगा कि वरुण बेवजह बहुत सारे अनचाहे मेहमानों के घेरे में रहने से बच जाएंगे और नताशा को अपने पति का प्यार भरा एक एक पल हासिल होगा। इस फिल्म की शूटिंग के बाद वरुण फिल्म ‘इक्कीस’की ट्रेनिंग में जुट जाएंगे।