व्हीस्लिंंग वुड्स इंटरनेशनल के 5 वीं वेद सत्र में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान ने शिरकत की। इस मौके पर इंस्टिट्यूट के 400 स्टूडेंट्स समीर से रूबरू होने के लिए मौजूद थे। नब्बें के दशक के गानों से सबका दिल जीतने वाले समीर अंजान ने अपने करियर के सफर में 650 फिल्मों में 4000 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी इस उपलब्धी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में समीर का नाम दर्ज है। बॉलीवुड फिल्मेकर व व्हीस्लिंंग वुड्स इंटरनेशनल के फाउंडर व चेयरमैन सुभाष घई ने समीर अंजन का स्वागत किया। साथ ही समीर ने अपने करियर की जर्नी व्हीस्लिंंग वुड्स के स्टूडेंट्स के साथ शेयर करते हुए कहा कि ‘ जहां से बंद होते है सारे रास्ते वहीं से नया रास्ता निकलता है। जिन्हें समझते है हम अजनबी, जिन्हें समझते है गम अजनबी अक्सर उन्हीं से वास्ते निकलता है। ‘





