मशहूर अभिनेता टिकु तलसानिया जल्द ही सोनी सब के आगामी शो ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो‘ में नजर आयेंगे। टिकु तलसानिया इस शो में मुख्य पुरूष किरदार (हुसैन कुवाजेरवाला) के पिता की भूमिका निभायेंगे।
टिकु तलसानिया 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने दर्जनों टेलीविजन शोज में काम किया है। मनोरंजन उद्योग में अपनी कॉमिक भूमिकाओं के लिये मशहूर अभिनेता ने कुछ गंभीर भूमिकायें भी निभाई हैं।
इस नये शो के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये टिकु तलसानिया ने कहा, ‘‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैंने पहले भी पिता की भूमिका अदा की है, लेकिन इस बार मेरा किरदार थोड़ा अलग है। इस शो की कहानी काफी दमदार है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह पसंद आयेगी। सोनी सब ने हमेशा ही मुझे सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी किरदार निभाने का मौका दिया है। उनके साथ दोबारा काम करके मैं खुश हूं।‘‘
अधिक अपडेट्स के लिये देखते रहिये सोनी सब!