मुम्बई में फिल्म ‘ज़ुबान’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर विक्की कौशल और सारा जेन डायस निर्माता गुनित मोंगा, शान व्यास और निर्देशक मोजेज सिंह मौजूद थे। साथ ही इस मौके पर म्यूजिक ऑन माइंड जैसे डांस नबंर की परफॉर्मेंस हुई। फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पठानकोट में ही हुई है, फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर है। फिल्म ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में अपनी एक खास जगह बनायीं है। फिल्म में विक्की के अपोजिट सारा जेन डियाज है जो डांसर की भूमिका में हैं। फिल्म में ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो म्यूजिक से भागता है। फिल्म 4 मार्च को रिलीज़ होगी।









