बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों काफई सुर्खियों में है। हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है की वह एक बायोपिक में काम करने जा रहे है। दरअसल अब विक्की कौशल मशहूर क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह की बायोपिक साइन की है। इस फिल्म को वो पॉपुलर डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ बनाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है और इस बात को कंफर्म भी कर दिया है। विकी और शूजीत इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू करेंगे।
CONFIRMED… Vicky Kaushal in Shoojit Sircar’s next film, titled #UdhamSingh… Story of a freedom fighter… Set in the pre-Independence era… Produced by Ronnie Lahiri… Starts next month… 2020 release. pic.twitter.com/hxTTajlRYP
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
बता दें कि साल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ऊधम सिंह ने इस सामूहिक हत्याकांड में गोली चलाने का आदेश देने वाले माइकल ओ डायर का बरसों तक पीछा किया था। फिर 21 साल बाद साल 1940 में ब्रिटिश सरकार के इस अफसर की हत्या कर दी थी। उनकी फिल्म की कहानी इसी पर आधारित होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.