Vicky Kaushal,Sarah Jabe Dias and launching their first Music is My Art from the movie Zubaan at NM college
मुम्बई के एनएम कॉलेज में फिल्म ‘ज़ुबान’ का ‘म्यूजिक इन माई आर्ट’ म्यूजिक लॉन्च हुआ। इस मौके पर विक्की कौशल, सारा जेन डायस, डायरेक्टर मोजेज सिंह, आशु पाठक सहित अन्य सितारें मौजूद थे, आशु पाठक द्वारा गाने को कम्पोज़ किया गया है व राशेल वर्गीज ने इस गाने को गाया है। इससे पहले म्यूजिकल ड्रामा मूवी जुबान का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी एक युवा लड़के पर आधारित है, जो खुद पर से विश्वास खोकर अपने अंदर म्यूजिक को लेकर डर पैदा कर लेता है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पंजाब और राजस्थान पर की गई है व फिल्म 4 मार्च 2016 को रिलीज की होगी।
Vicky Kaushal,Sarah Jabe Dias and Mozez Singh launching their first Music is My Art from the movie Zubaan at NM collegeVicky Kaushal,Sarah Jabe Dias and Mozez Singh launching their first Music is My Art from the movie Zubaan at NM collegeVicky Kaushal,Sarah Jabe Dias and Mozez Singh launching their first Music is My Art from the movie Zubaan at NM collegeVicky Kaushal,Sarah Jabe Dias and launching their first Music is My Art from the movie Zubaan at NM college