बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन मे जोरों शोरों से लग हुए हैं और उन्होंने फिल्म के प्रमोशन का एक नया तरीका भी ढूंढ़ निकाला है। दरअसल रणवीर ने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में बॉलीवुड के अपने दोस्तों से फिल्म के डॉयलॉग्स का डबस्मैश बनवाया है।
इस लिस्ट में केवल उनके बॉलीवुड के दोस्त ही नहीं बल्कि क्रिकेटर सौरव गांगुली भी शामिल हैं, रणवीर ने गांगुली के साथ भी फिल्म के डायलॉग का डबस्मैश बनाया है। इसमें गांगुली बोल रहे हैं, “बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं।” इससे पहले रणवीर अपनी फिल्म का डायलॉग अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी बुलवा चुके हैं।
Dada hits it out of the park !! @SGanguly99 #BajiraoMastani 😎 pic.twitter.com/nc95y8VnxY
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 29, 2015
ये फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी इस फिल्म में रणवीर के साथ, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी है।