विद्युत जामवाल के नाम से ट्विटर पर वायरल हुआ फेक ट्वीट, एक्टर ने पूछा- ‘प्लीज मुझे बताइए कि इसे इतना रियल कैसे बनाया’
बीते कुछ दिनों पहले ही डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर सात बड़ी फिल्मों की रिलीज का एलान किया गया। इस दौरान जिन सात फिल्मों का एलान हुआ, उनमें विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ भी शामिल थी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान कुछ बड़ी फिल्मों के बीच सही अटेंशन ना मिलने पर एक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद से ही उनसे जुड़े कुछ और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब विद्युत के नाम का एक फेक ट्वीट काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने रियल टैलेंट का सपोर्ट करने की अपील की है। मजेदार बात ये है कि इस फेक ट्वीट को इतनी सफाई से बनाया गया है कि खुद एक्टर भी इसे देखकर हैरान हैं।
इतना रियल कैसे बनाया
😂Not my job to expose the fake,in due time ,please tell me how you made this look so real.. https://t.co/CrDe5RnOvs
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 16, 2020
दरअसल 16 जुलाई को विद्युत जामवाल के नाम से किए गए फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसमें लिखा गया था, ‘तुम लोग तो रियल टैलेंट को बढ़ावा देने वाले थे ना, मेरी न्यू मूवी का ट्रेलर आया है पता है’। इसे इतनी सफाई से तैयार किया गया था कि विद्युत खुद हैरान रह गए। इसे रीपोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘फेक चीज को बेनकाब करना मेरा काम नहीं है। प्लीज मुझे बताइए कि इसे इतना असली कैसे बनाया’।
विद्युत जामवाल ने जाहिर की थी नाराजगी
बता दे ,विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ समेत 7 फिल्मों की भी अनाउंसमेंट ‘बॉलीवुड की होम डिलीवरी’ के लाइव सेशन में की गई। लाइव सेशन के दौरान पांच बड़ी फिल्मों के स्टार मौजूद थे मगर ‘लूटकेस’ के हीरो कुणाल खेमू और ‘खुदा हाफिज’ एक्टर विद्युत को ना ही सेशन में बुलाया गया ना ही फिल्म को जरूरी अटेंशन दी गई। इस सेशन के बाद दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
A BIG announcement for sure!!
7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It’s a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020
ऑनलाइन एनाउंसमेंट होने से कुछ वक्त पहले विद्युत ने तरण आदर्श के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं, मगर सिर्फ 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण। लम्बा रास्ता तय करना है। ये साइकिल चला जा रहा है’।
विद्युत के फैंस ने भी इस पक्षपात को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें सभी फिल्मों के लोगों को बुलाना चाहिए था। विद्युत ने अपने एक्शन और अनुशासन के दम पर अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग खड़ी की है, जो उनके लिए पूरी तरह लॉयल है।
गौरतलब है कि ‘खुदा हाफिज‘ को जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होनी अभी बाकी है। इसके अलावा एक्टर जी 5 की फिल्म ‘यारा’ में भी नजर आने वाले हैं। इसका प्रीमियर 30 जुलाई को रखा गया है।