बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले रितिक रोशन को लेकर एक पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो इससे पहले चर्चा थी कि विजय रितिक को लेकर धूम 4 बनाएंगे जिसमें वह ठग का किरदार अदा करते नजर आएँगे। लेकिन अब मायानगरी में चर्चा है कि रितिक विजय कृष्ण आचार्य की पीरियड फिल्म में काम करते नजर आएंगे और ये फिल्म मोहनजोदाड़ो से बिल्कुल अलग होगी। ज्ञात हो कि इससे पहले विजय कृष्ण आचार्य आमिर खान को लेकर धूम -3 बना चुके हैं।
बता दें कि रितिक इन दिनों निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।