मौजूदा धारावाहिक, मुख्य किरदार चकोर द्वारा बंधुआ मजदूरी और शिक्षा के लिये लड़ी जा रही लड़ाई का बखान करता है। इस शो ने हाल ही में दस साल का लीप लिया है।
अब इस शो में एक नया किरदार टीना कदम रखने जा रहा है जो आगे चकोर की जिन्दगी में प्रवेश करेगा। इस किरदार को विन्नी अरोड़ा निभाने जा रही हैं। धनी परिवार की टीना एक दंभी टाइप एथलीट है। वो हमेशा चकोर को अपना कॉम्पीटीटर मानती हैं। हालांकि वह चकोर से कहीं ज्यादा अच्छी धावक है लेकिन चोट लगने के बाद उसे तगड़ा झटका लगता है।
आगे टीना का स्थान चकोर ले लेती है लिहाजा वो अपनी जगह पाने के लिये कड़ा परिश्रम करने का निश्चय करती है।
विन्नी का कहना है कि टीना का किरदार दिलचस्प होने के अलावा ग्लैमरस भी है। टीना एक अभिमानी टाइप लड़की है जो चकोर को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानती है। आगे किस प्रकार उसके और चकोर के रास्ते आपस में टकरायेंगे जो नये नये ट्वीस्ट एंड टर्न पैदा करेंगे।