मायापुरी अंक 16.1975
सैंसर ने The Cheat (फरेबी) को यू सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। ‘फरेबी’ विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना की पहली फिल्म है। विनोद खन्ना के साथ इसमें मौसमी चटर्जी हीरोइन है।
गुरुदत्त कम्बाइन की फिल्म ‘ईमान’ (सितारे संजीव कुमार लीना चंदावरकर) को भी सैंसर ने पास कर दिया है। ‘दो चोर’ के निर्देशक पद्मनाभन की यह दूसरी फिल्म है।
राधा सलूजा किरण कुमार की फिल्म ‘नैन गुलाबी गाल शराबी’ को सैंसर ने 3639.28 मीटर (14 रीलें) के साथ पास कर दी हैं। इस फिल्म में निर्माता-निर्देशक देवी शर्मा ने अपनी पुरानी फिल्म ‘काली टोपी लाल रूमाल’ को नये अन्दाज में फिल्माया है।