मायापुरी अंक 2.1974
आज तक धर्मेन्द्र को ही हीरोइनों का एक मात्र प्यारा कलाकार समझा जाता था। मगर इस विचित्र नगरी में एक छुपा रुस्तम और है जिसका नाम विनोद मेहरा है। वह सदा ही दो हीरोइनों के बीच सैन्डविच बना रहता है। जिन दिनों लोग बड़े विश्वास से यह कहते थे कि विनोद मेहरा और रेखा ने कलकत्ता में गुप्त विवाह रचा लिया है तब भी रेखा के अतिरिक्त उसके दोस्त दिनेश मुखर्जी की पत्नी मौसमी चटर्जी से भी उसके रोमांस के चर्चे पत्र-पत्रिकाओं में आम थे। अब जब कि रेखा और विनोद के संबंधो में दरार पैदा हो गई है तो विनोद का नाम लीना चन्दावरकर और योगिता बाली के साथ जोड़ा जा रहा है। लीना के लिए कहते है कि वह विनोद के टूटे हुए दिल की मरहमपट्टी कर रही है और योगिता बाली रेखा से शत्रु का बदला ले रही है। किन्तु विनोद मेहरा के दिल में क्या है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।