मायापुरी अंक 17.1975
परवीन फिल्मों में आई तो उन्हें इंट्रोड्यूस करने का सेहरा बी.आर. इशारा और किशोर साहू ने अपने सिर बांधना चाहा। संजय उन्हें अपनी खोज कहते थे। परवीन बॉबी को छोटे बजट की फिल्मों से निकाल कर बड़े बजट वाली कमर्शियल फिल्मों में लाने वाले पहले आदमी वही थे। उन्हौंने परवीन को न सिर्फ चांदी सोना के लिए अनुबंधित करवाया बल्कि सत्यन बोम और राजेन्द्र भाटिया की फिल्म भी दिलवाई। आज वही परवीन संजय को बदनाम करती फिरती हैं। दरअसल परवीन न्यूज मै रहना जानती है आज वह बतौर हीरोइन बुरी तरह फ्लॉप सिद्ध हुई हैं और अब कोई नई फिल्म साइन नही हो रही है। इसलिए उन्हौंने इंडस्ट्री वालों को अपनी ओर आकर्षित करने का यह रास्ता निकाला है।