देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन वीरदास को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने अमेरिका में कुछ कॉमेडी शो करने के लिए अनुबंधित किया है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका की मशहूर टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘लेविटी इंटरटेनमेंट ग्रुप‘ ने वीर दास को अनुबंधित किया है और इस तरह वे अमेरीका के ब्रॉडवे कारोलेन्स में परफॉर्म करने वाले पहले हास्य कलाकार बन जाएंगे। इस संबंध में वीर दास खुद कहते हैं – ‘‘यह एक बहुत बड़ी एजेंसी है जो कि आपके करियर को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकती है। यह कंपनी कॉमेडी, टीवी और फिल्मों की मौलिक भारतीय आवाज को विश्वस्तर पर एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। लेविटी एंटरटेनमेन्ट ग्रुप और मैं 2016 में विश्व पटल पर एक नया मुकाम स्थापित करने वाले हैं।
वीरदास को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने किया अनुबंधित
1 min
