भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को आज यानि की 11 जनवरी की दोपहर बेटी हुई है. इसकी जानकारी विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने बताया है कि अनुष्का और बच्ची बिलकुल ठीक हैं.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
विराट (Virat Kohli) ने पोस्ट में लिखा है- “हम दोनों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहाँ बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस ज़िंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह ज़रूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.”
हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने घर से बाहर निकली थीं तो बहुत से फोटो जॉर्नलिस्ट ने उनका पीछा किया था. इसको लेकर अनुष्का शर्मा काफी नाराज हुई थीं. उन्होंने प्राइवसी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
आपको बता दें कि आज ही इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच था जो टाई हो गया है. भारत ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिराफ 5वें दिन पांच विकेट पर 334 रन बनाए.