अपने लेटेस्ट हॉट फोटोशूट की वजह से अनुष्का शर्मा अभी खबरों में छाई हुई है। पर खबर मिली है की उसी हॉट एंड एस्पोजर वाले शूट की वजह से उनके बॉयफ्रेंड विराट उनसे नाराज हो गए हैं। विराट नही चाहते की उनकी खास दोस्त कोई ऐसा वेैसा फोटो शूट करवाए।
हाल ही में अनुष्का ने GQ मैगजीन के लिए बेहद ही हॉट फोटोशूट करवाया है। उन्होंने यह शूट मैगजीन के दिसंबर संस्करण के लिए करवाया है। यह उनका अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट माना जा रहा है। विराट हलांकि उनका फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं पर वो नही चाहते की उनकी प्रेमिका दुनिया के सामने अपना सब कुछ दिखाती फिरे। मामला दोनों के आपस का है सो वही जाने पर जहां आग होगी वहां धुंआ तो होगा ही।