गुदगुदाते सबको हँसाते वीर दास
वीर दास बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ साथ एक हास्य कलाकार भी हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में लव आज कल, बदमाश कंपनी, देली बेली, गो गोआ गोन, मस्तीज़ादे जैसी फिल्मों से अपनी एक जगह बनाई। वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून उत्तराखण्ड में हुआ था व कुछ समय बाद ये अफ्रीका में रहने लगे थे, इन्होंने अपनी शिक्षा इंडियन लैंग्वेज स्कूल से पूरी की और बैचलर की डिग्री नोक्स कॉलेज इल्लीनोज़ से अर्थशास्त्र में प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जॉइन की। उसके बाद इन्होंने साल 2014 में अक्टूबर में शिवानी माथुर से विवाह कर लिया।
इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 2007 में की थी। साल 2013 में गो गोआ गोन और 2014 में ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है। इनके अलावा ये टेलीविजन कार्यक्रमों में भी काम कर चूके हैं। साल 2016 में इन्होंने व्यस्क एवं हास्य फ़िल्म ‘मस्तीज़ादे’ में भी अभिनय किया है फ़िल्म में तुषार कपूर एवं सनी लियोन भी हैं। लेकिन शायद अब वो कुछ अलग करने जा रहे हैं दरअसल वो फिल्म ‘शिवाय’ में एक गंभीर किरदार में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो वीर दास जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ में एक पाकिस्तानी हैकर की भूमिका में नजर आएंगे।