टीवी एक्टर विवियन डिसेना और उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी की के बीच कुछ ठीक नही चल रहा है, और दोनों साथ भी नही रह रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ‘कुछ दिनों पहले विवियन अपना सामान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे.’ दोनों के करीबी ये बताते हैं कि दोनों ने अपने बीच की परेशानियों को दूर करने के लिए एक-दूसरे से ब्रेक लेने का सोचा है।
इस बारे में विवियन दसेना से पूछने पर उन्होंने अपने टूटते रिश्ते के बारे मे कुछ नही बताया है, और ना ही इससे इंकार किया है. इस बारे में उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा है कि हर इंसान के जीवन में उतार चढाव आते जाते रहते है।
वही वाहबिज ने भी इन बातों से इंकार नहीं किया और कहा, ‘इसमें डिस्कस करने की कोई बात नहीं है. सभी रिश्तों में परेशानियां आती ही हैं।
बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टार वन के सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ के सेट पर हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।