बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस एक्शन फिल्म में सोनाक्षी ने एक बोल्ड लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरूगदास है, साथ ही यह तमिल फिल्म ‘मौउना गुरू’ की रीमेक है। फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अनुराग कश्यप भी नज़र आएंगे। वह एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, कोंकणा सेन, अतुल कुलकर्णी, अमित साध भी अहम किरदार निभा रहे है व फिल्म ‘अकीरा’ 2 सितम्बर को रिलीज़ होगी।