साजिद – फरहाद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है बता दें कि ये हाउसफुल सीरिज की तीसरी फिल्म है और इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन मुख्य भूमिकाओं में है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक ने ‘हाउसफुल 3’ के ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा, मैं उस समय काफी नर्वस था जब मुझे पता चला कि मैं इस फिल्म में काम करूंगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह नर्वस थे क्योंकि दो बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी उसमें काम कर रहे थे जिनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है। हालांकि अभिषेक ने ये भी कहा कि फिल्म की शूटिंग को दौरान उन्हें काफी मजा आया और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
फिल्म के निर्माता हैं साजिद नाडियायवाला और ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।