1990 के प्रसिद्ध भारतीय पॉप स्टार और सिंगर बाबा सहगल ने अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘डोनाल्ड ट्रंप’ पर एक गाना बनाया है। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस सॉन्ग का नाम ‘ट्रंप का मेनिया’ है। वीडियो की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से होती है, जो स्टेज पर अपने पिता का परिचय करा रही है।
वीडियो के साथ बाबा सहगल ने लिखा, “ट्रंप पर गाना बनाने से खुद को नहीं रोक पाया। उन्होंने आगे लिखा इस शख्स में कुछ खास है जो इन्हें चार्ट में सबसे ऊपर रखता है। ये चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति बनें या ना बनें इनकी पॉपुलेरिटी, मिजाज और एटिट्यूड ने अपने लाखों फैन बना लिए हैं।
वीडियो में बाबा सहगल डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। गाने के कुछ रैप इस तरह हैं- “ट्रंप का मेनाय मुंबई टू केन्या, भाषण सुनने चले उसके सारे कैलिफॉर्निया। कभी वो सीरियस कभी वो जॉकी, नेवर नेवर डज एनिथिंग इन लो की। कमेंट तो ऐसे मारे पैंट उतार दे, शॉल्डर से डस्ट को यूं ही झांड़ दे।” 26 अगस्त को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक (141,153) देखा चुका है।