‘बिग बॉस-10’ रियेलिटी शो एक बार फिर कुछ नया लेकर आने वाला है। साथ ही दर्शकों के चहिते सलमान खान इसे होस्ट करेंगे। इस बार ये रियलिटी शो एक नए ट्विस्ट के साथ प्रसारित किया जाएगा। दरअसल इस बार शो के निर्माताओं ने आम लोगों को भी शो में एंट्री लेने की अनुमति दे दी है। हाल ही में शो के 10वें सीजन का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो से ये जाहिर है कि 10वें सीजन के दरवाजे आम लोगों के लिए भी खोल दिए गए हैं। इस बारे में कलर्स के सीईओ राज नायक ने बताया कि ‘हम आने वाले समय में कुछ जबरदस्त नए प्रतिभागियों की तलाश करेंगे, इसमें किसी की भी आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि मायने नहीं रखेगी, सिर्फ शर्त यह है कि आपको एंटरटेनर होना चाहिए।’ इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
देखिए कलर्स के रियेलिटी शो ‘बिग बॉस-10’ का पहला प्रोमो
1 min
