‘बिग-बॉस-9’ शो की सबसे हॉट व सेंसेशन कंटेस्टेंट ‘मंदाना करीमी’ जल्द ही फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3’ में नज़र आएगी। इस पोर्न कॉमेडी फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ हो गया है। इससे पहले भी इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके है। दोनों ही फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
एकता कपूर की होम प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म के डायरेक्टर हैं उमेश घडगे है। मंदाना करीमी के साथ इस फिल्म में तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी भी नज़र आएंगे।