ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, अनु्ष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस टीजर को निर्देशक करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया साथ लिखा, ‘एकतरफा प्यार… गहरी दोस्ती और दिलों का टूटना. ‘ऐ दिल है मुश्किल’
One sided love…deep friendship and heartbreak….#AeDilHaiMushkil #ADHMTeaser https://t.co/Gt2YRd7qrJ
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016
रिलीज हुए इस टीजर में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं, ‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. औरों के रिश्तों की तरह यह दो लोगों में नहीं बंटती. सिर्फ मेरा हक है इस पर। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हुए। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या के अलावा फवाद खान भी नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
