हाल ही में फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ के पहले टीजर में सनी लियोन फिल्म के एक गीत ‘दो पैग मार के’ में अपने हॉट और सेक्सी अवतार में दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म की कहानी ऐसे दो लोगों की है जो एक रात मिलते हैं और उनके बीच प्यार हो जाता है। लेकिन गाने में सनी को देखकर लगता है कि उसकी सामने वाले के गले लगाने में अपनी मर्जी नहीं है। जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ तो यू-ट्यूब पर उसे देखने वालों की तादाद देखते देखते लाखों तक पहुंच गई। गाने में सनी बहुत ही मदहोश करने देने वाले अंदाज में दिखाई दे रही है।
दो पैग मार के गीत गाया हैं नेहा कक्कड़ ने। फिल्म में सनी के अपोजिट हैं तनुज विरानी, फिल्म को डायरेक्ट किया है जैस्मीन डिसूजा ने। स्विस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म बाइस अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।