निर्देशक दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सनम रे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम मुख्य भूमिका में है वहीं इस फिल्म में इन दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है।
दिव्या खोसला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वैसे तो हर लव स्टोरी खूबसूरत होती है मगर ये उनकी फेवरेट है।
Every love story is beautiful but this one is my favourite ❤ #SanamReTrailer https://t.co/Tr2eeHTpUy pic.twitter.com/gNWi1sfLVi
— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) December 17, 2015
बता दें कि इस फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है ये फिल्म अगले साल 12 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।