बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आजकल अपनी आनेवाली फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर काफी चर्चा में। सुल्तान का पहला ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। साथ ही दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है। वही सलमान अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
इन्ही चर्चाओं के बीच हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी दिख रहे हैं। इस वीडियो में सलमान एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका में नजर आए जो अभिषेक को लिफ्ट देता हैं वीडियो में सलमान गाना गुन गुन रहे हैं। इतने में आगे जाकर अभिषेक को सड़क पर ऐश्वर्या खड़ी दिखाई देती हैं।
दरअसल यह वीडियो अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली फिल्म ढाई अक्षर प्रेम का जिसमें सलमान ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।