विधु विनोद चोपड़ा व राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘वजीर’ को बनने में 29 साल लग गए। फिल्म में अमिताभ बच्चन व फरहान अख्तर अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म की कहानी का विचार विधु विनोद के दिमाग में 27 वर्ष पहले आया था। दरअसल 28 जुलाई 1988 को प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के आधार पर विधु को फिल्म बनाने का विचार आया था। हालांकि विधु का कहना है कि उनकी फिल्म इस घटना से बिलकुल अलग है।
फिल्म का नाम ‘वज़ीर’ रखने के पहले कई नाम रखे गए। फिफ्थ मूव, 64 स्क्वेयर्स, चेस, डू के बाद ‘वज़ीर’ नाम फाइनल हुआ जो शरतंज का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा है। अमिताभ बच्चन व फरहान अख्तर के साथ फिल्म में अदिती राव हैदरी भी अहम भूमिका में है। फिल्म में लकवे से ग्रस्त शतरंज के ग्रैंडमास्टर और एक एटीएस ऑफिसर की कहानी है। फिल्म 8 जवनरी को रिलीज़ होगी।