Film Shaktimaan: शक्तिमान की फिल्म को लेकर बड़ी खबर! Ranveer singh नहीं, अब Allu Arjun बन सकते हैं 'शक्तिमान'? जानिए क्या है पूरा मामला

Jun 14, 2025, 06:06 PM

Allu Arjun

भारत के पहले देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' के बड़े पर्दे पर लौटने की खबर से बॉलीवुड में हलचल मची हुई है।

Allu Arjun

पहले रणवीर सिंह के इस किरदार को निभाने की अटकलें थीं, लेकिन उनकी टीम ने इस खबर को खारिज कर दिया है।

Allu Arjun

अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम 'शक्तिमान' के किरदार के लिए सामने आ रहा है, और उनके साथ बातचीत की जा रही है।

Allu Arjun

फिल्म का निर्देशन बेसिल जोसेफ करेंगे, जिन्होंने मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'मिनल मुरली' से काफी प्रशंसा बटोरी थी।

Allu Arjun

साउथ की बड़ी प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी।

Allu Arjun

फिल्म एक साधारण सुपरहीरो फिल्म नहीं होगी, बल्कि यह एक मेगा बजट प्रोजेक्ट होगा जिसमें चार अलग-अलग इंडस्ट्रीज के स्टेकहोल्डर निवेश करेंगे।

Allu Arjun

'शक्तिमान' की कहानी को बड़े कैनवस पर पेश करने की योजना है और यह तीन फिल्मों की फ्रेंचाइज़ी होगी।

Allu Arjun

मुकेश खन्ना, जिन्होंने मूल 'शक्तिमान' के किरदार को निभाया था, इस बात का संकेत पहले ही दे चुके हैं।

Allu Arjun

शक्तिमान के फैंस चाहते हैं कि इस किरदार को पूरी गरिमा और भावनात्मक जुड़ाव के साथ प्रस्तुत किया जाए, क्योंकि यह कई लोगों के बचपन का हिस्सा है।