Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'

Jul 08, 2025, 11:45 AM

Kajol

काजोल ने 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की आलोचनाओं पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उस समय के समाज की मानसिकता को दर्शाती थी और मनोरंजन के लिए बनाई गई थी।

Kajol

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी, जो बड़ी हिट रही थी।

Kajol

फिल्म में शाहरुख का किरदार राहुल, कॉलेज के दौरान काजोल के किरदार अंजलि को उसके टॉमबॉय लुक के कारण सिर्फ एक दोस्त मानता है।

Kajol

काजोल ने स्वीकार किया कि फिल्म की कहानी और मानसिकता आज के समय में पुरानी लग सकती है, लेकिन उस समय के लिए यह सही थी।

Kajol

उन्होंने कहा कि अगर आज इस तरह की फिल्म बनाई जाती, तो यह हास्यास्पद लगती और दर्शकों की आलोचना का सामना कर सकती थी।

Kajol

काजोल ने यह भी कहा कि 'कुछ कुछ होता है' ने उस समय की सोच को दर्शाया, जो अब बदल चुकी है।

Kajol

अपने वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हाल ही में पौराणिक हॉरर ड्रामा 'मां' में नजर आई थीं और जल्द ही 'सरजमीन' नामक एक्शन-थ्रिलर में दिखाई देंगी।

Kajol

'सरजमीन' में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी होंगे, और यह 25 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।