आखिर क्यों लोगों से नफरत करवाना चाहते हैं R Madhavan, एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह!

Apr 07, 2025, 05:56 PM

R Madhavan in Kesari Chapter 2

आर माधवन फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और इस भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

माधवन का कहना है कि वह इस किरदार को इतनी मजबूती से निभाना चाहते हैं कि दर्शक उनसे नफरत करने लगें।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

फिल्म में आर माधवन ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार भारतीय वकील शंकरन नायर की भूमिका में हैं जो अंग्रेजों की संलिप्तता को चुनौती देते हैं।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

अनन्या पांडे भी फिल्म में एक कानूनी पेशेवर की भूमिका निभा रही हैं।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

आर माधवन ने बताया कि वह स्क्रिप्ट से बेहद प्रभावित हुए और इस कारण उन्होंने विलेन की भूमिका को चुना।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

माधवन ने इसे नकारात्मक या सकारात्मक के रूप में नहीं देखा, बल्कि किरदार को दृढ़ता से निभाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

R Madhavan in Kesari Chapter 2

'केसरी चैप्टर 2' करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और यह रघु और पुष्पा पलात की पुस्तक 'द केस दैट शुक द एम्पायर' से प्रेरित है।