Kriti Sanon Brand:कृति सेनन का ब्यूटी ब्रांड 'Hyphen' बना सफलता की मिसाल, दो साल में किया इतने करोड़ो का कलेक्शन

Jul 30, 2025, 12:04 PM

कृति सैनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन मनाया और उनके ब्यूटी ब्रांड 'Hyphen' ने दो सालों में ₹400 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

कृति सैनन

Hyphen ने 4 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा छू लिया है और 60% ग्राहक दोबारा खरीदारी करते हैं, जो ब्रांड की विश्वसनीयता को दर्शाता है।

कृति सैनन

इस ब्रांड की शुरुआत कृति ने अपने 33वें जन्मदिन पर जुलाई 2023 में की थी, और यह स्किनकेयर में इनोवेशन लाने के इरादे से शुरू किया गया था।

कृति सैनन

कृति ने Hyphen की दूसरी वर्षगांठ पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे संतोषजनक सफर रहा है।

कृति सैनन

कृति का फिल्मी करियर भी शानदार चल रहा है। उनकी फिल्म ‘दो पत्ती’ में डबल रोल की भूमिका को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया।

कृति सैनन

कृति सैनन जल्द ही फिल्म 'तेरे इश्क में' में अभिनेता धनुष के साथ नजर आएंगी।

कृति सैनन

अपने निजी जीवन में भी कृति काफी खुश हैं और उन्होंने अपना जन्मदिन सेंट ट्रोपेज़ में अपनी बहन नूपुर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण के साथ मनाया।

कृति सैनन

कृति सैनन अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दिखा रही हैं कि वह इस समय अपनी जिंदगी के हर पहलू का भरपूर आनंद ले रही हैं।